कोलारस। पंजाब की गाड़ी से कोलारस पुलिस ने 3 लाख रु. 75.50 किया डोडा चूरा पकड़ा है। कोलारस बाने में ट्रक चालक के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर मामला विवेचना में ले लिया है। जानकारी के मुताबिक कोलारस थाना पुलिस ने पडोरा चौराहे पर शुक्रवार की शाम पंजाब के बीपी 3951 को रोककर चेकिंग की। एक के पीछे तिरपाल के नीचे तीन करते बोरे रखे मिले, जिन्हें खोलने पर डोडा चूरा मिला।
तौल कराने पर 75.50 किग्रा वजन निकला। नन्त डोडा चूरा की कीमत 3 लाख रु. की है। पुलिस ने ट्रक जब्त कर चालक हरदयाल सिंह 65 पुत्र कुलवंत सिंह सिक्ख निवासी ग्राम मोही माना सिर मिला लुधियाना पंजाब के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है। बताया जा रहा है कि एक चालक नय-मंदसौर से डोडाचूरा पंजाब ले जा रहा था।