SHIVPURI NEWS - पंचायतों का विकास, स्कूली बच्चों को नदी की तरह पार करनी पड़ रही हैं कीचड़

Bhopal Samachar

पिछोर। खबर शिवपुरी जिले के पिछोर थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत पिपारा की है जहाँ सड़क ना होने के कारण हालात इतने खराब हो चुके है कि बच्चों को घुटनों तक कीचड़ से भरे हुए रास्तों से जाना पड रहा है।

गांव के लोगों का कहना है कि हम सड़क बनवाने के लिए गांव के सरपंच धनिया जाटव व सचिव वीरेंद्र पटेल को कह चुके है लेकिन उनके द्वारा कहा जाता है कि जब तक ऊपर से पैसे नहीं आएंगे तब तक सड़क नहीं बनेगी।

वहीं गांव के ही रहने वाले फूल सिंह व राम लखन लोधी ने बताया कि स्कूल बच्चे इसी रास्ते से आते जाते है जिससे एक बार छोटे छोटे बच्चे कीचड़ में डूब गये थे जिससे  हमने उन्हें बमुश्किला व सड़क के दोनो तरफ खेत व जिसमें दोनों तरफ से तारबंदी है जिसके कारण स्कूली बच्चे व गांव के लोग वहां से भी नहीं जा सकते तथा बारिश होने पर यह रास्ते में इतना कीचड़ भर जाता है कि बच्चों के साथ कभी भी कोई दुर्घटना हो सकती है।