शिवपुरी। शिवपुरी जिले के करैरा अनुविभाग के दिनारा थाना सीमा में एक टैंकर की चपेट में आने से बाइक सवार बुजुर्ग की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि बुजुर्ग के सिर पर टेंकर पहिया चढ गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं इस घटना में घायल हुए युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार पिछोर के राजापुर कछौआ निवासी बाबूलाल उम्र 62 साल पुत्र दुर्जन सिंह लोधी की रविवार को सड़क हादसे में मौत हो गई है। जबकि साडू भाई मुन्नालाल उम्र 58 साल पुत्र मोतीलाल लोधी घायल है। पुलिस के मुताबिक दोनों आपस में साढू भाई हैं। दतिया जिले के कमराली गांव रिश्तेदारी में त्रयोदशी में शामिल होने जा रहे थे।
बाइक मुन्नालाल लोधी चला रहा था। जैसे ही दोपहर 3:30 बजे दिनारा में पिछोर तिराहे पर पहुंचे, टैंकर क्रमांक जीजे 16 डीडब्ल्यू 8755 की चपेट में आ गए। टैंकर की टक्कर से बाइक पर पीछे बाबूलाल लोधी नीचे गिर गए और टैंकर का पिछले पहिया सिर पर चढ़ गया। हादसे में बाबूलाल की मौके पर ही मौत हो गई। घायल मुन्नालाल को करैरा अस्पताल भर्ती कराया है