शिवपुरी। खबर पिछोर से है जहां पिछोर के आई.टी.आई. कॉलेज के पास बनाई जा रही कच्ची शराब गल्ला मंडी के पास स्थित कतियाबर मोहल्ले में खुले आम बेची जा रही है जिससे आस पास रहने वाले लोगो को परेशानी का सामना करना पड रहा है जिसको लेकर महिलाओं व मोहल्ले के लोगो ने पिछोर थाने में आवेदन दिया।
जानकारी के अनुसार गल्ला मंडी के पास स्थित कतियाबर मोहल्ला वार्ड क्रमांक 5 की महिलाओं ने बताया कि कच्ची शराब आई.टी.आई.कॉलेज के पास से बनकर आती है व मंडी के पास बेची जाती है जिससे शराबी शराब पीकर कपडे उतार कर आतंक मचाते है व आने जाने वाली महिलाओं व बच्चियों से छेड़छाड़ करते है व जब हमारे बच्चे स्कूल जाते है तो गाली गलोच करते है जिससे हमारा आना जाना मुश्किल हो गया है।
वहीं महिलाओं का कहना है कि यहां 3 साल से शराब बेची जा रही है जिससे हमारे पति भी दिन रात शराब के नशे में रहने लगे है तथा इसकी शिकायत पहले भी कर चुके है लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई।