शिवपुरी। खबर शिवपुरी शहर के पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मिल रही है जहां आज एक महिला शिकायत लेकर पहुंची कि आपसी रंजिश के चलते मेरे चचेरे भाई का साला व उसके परिवार के लोग मेरी बेटी को घर से उठा कर ले गये जब मैं थाने पहुंची तो गुमशुदा कि रिपोर्ट दर्ज कर भगा दिया जबकि मुझे पता है मेरी बेटी कहां है।
जानकारी के अनुसार समीना खान पत्नी इकबाल खान निवासी कटोली रोड नुनवाहा डेरा थाना दिनारा के रहने वाले ने बताया कि मेरे चचेरे भाई राजेश व उसका साला हलिम व उसके परिवार के लोग मेरी बेटी को बीते 23 नवंबर 2023 को उठा कर ले गये थे जिसकी शिकायत दिनारा थाने में दर्ज की गई थी।
जिसकें राजीनामेें के दवाव को लेकर यह लोग मेरी बेटी को 23 सितम्बर 2024 को सुबह 10 30 बजे घर से उठा कर ले गये जिसके बाद मैने दिनारा थाना में भी आरोपियों के बारे में बताया लेकिन गुमशुदगी की रिर्पोट दर्ज कर भगा दिया गया