काजल सिकरवार शिवपुरी। शिवपुरी जिले के गणेश उत्सव की पूरे मध्यप्रदेश में धूम रहती है,शिवपुरी जिले में 10 दिन का गणेश उत्सव मनाया जाता है,गणेश चतुर्थी के दिन से इस गणेश उत्सव का श्रीगणेश होता है और अनंत चतुर्थी के गणेश विसर्जन के इस उत्सव का समापन होता हैं। बीते रोज शहर की सडको पर श्रीजी का विदा करने शिवपुरी की सड़कों पर जनसैलाब उतरा।
मंगलवार शाम से ही शिवपुरी में अलग-अलग पंडालों में विराजे श्रीजी गणेश प्रतिमाओं को रथों में बिठाकर आकर्षक झांकियों के साथ जुलूस निकाले गए। इन झांकियों को निकालने के लिए पहले से रूट तय था। सभी झांकियां लक्ष्मीनिवास से हंस बिल्डिंग, आर्य समाज रोड होते हुए मुख्य कार्यक्रम स्थल कस्टम गेट के सामने से होकर गुजरे।
इसके बाद सराफा बाजार होते हुए माधव चौक से गणेश गौरी कुण्ड और सिन्ध नदी अमोला की ओर रवाना हुए। इन्हे देखने रास्ते में हजारों की संख्या में लोग एकत्रित हुए। डीजे बैंड पर रातभर थिरके युवा -गणेश रथ और आकर्षक झांकियों के साथ बड़े बड़े डीजे आकर्षक लाइटिंग के साथ चल रहे थे। डीजे पर बजते भजन गानों की थीम पर रात भर युवा थिरकते रहे। इसके अतिरिक्त कई जगह भंडारों का आयोजन भी किया गया था।
गणेश सांस्कृतिक समारोह समिति द्वारा मुख्य आयोजन कस्टम गेट पर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। यहां एक बड़ा मंच बनाकर अतिथियों को बैठाया गया था। इसी मंच के सामने से होकर सभी गणेश विमान और झांकियां निकाली गई थी। इस आयोजन में प्रभारी मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, शिवपुरी विधायक देवेंद्र जैन सहित कई भाजपा नेता सहित कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी, एसपी अमन सिंह राठौड़ भी उपस्थित रहे थे।