शिवपुरी। बामौरकलां में अनंत चतुर्दशी पर चल समारोह व अगले बरस तू जल्दी आ के नारों के साथ नम आंखों से वप्पा को विदाई बामौरकलां में पिछलें 10 दिनों से उत्साह का वातावरण बना हुआ था जो वप्पा के जाते ही समाप्त हो गया 10 वें दिन इस विशाल महा-महोत्सव का हवन-पूजन एवं कन्या भोज भंडारा भी संपन्न हुआ एवं रात्रि में विशेष फुलवा आरती भी की गई और ग्यारवें दिन चल समारोह के माध्यम से बाप्पा को विदाई दी जिसमें सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुजन उपस्थित रहे।
लगातार पिछले 25 वर्षों से गणेश महोत्सव समिति के तत्वाधान में एवं समस्त क्षेत्रवासियों प्रसाद में सहयोगियों में अमर संजय कनकने राहुल श्रीवास्तव मदन लाक्षाकार विवेक नोगरैया राजकुमार लोधी जी एवं तक्षशिला कोचिंग क्लासेस कृष्णकांत दुबे जी किस्सू माहाराज आशीष शर्मा नवल किशोर पटेरिया राहुल-सुनील सोनी अशोक सोनी मनोज बरसैयां जी(चकावाले) इत्यादि रहे।