शिवपुरी। खबर शिवपुरी शहर के पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मिल रही है जहां आज एक महिला शिकायत लेकर पहुंची की मेरी दूसरी शादी 3 वर्ष पूर्व हुई थी जिसके बाद कुछ समय तक तो मेरे पति ने मुझे ठीक प्रकार से रखा लेकिन 6 माह से मेरे पति ने मेरे साथ मारपीट करना शुरू कर दी जिसके बाद में नरवर में किराये के मकान में रहने लगी ।
जिसके बाद कुछ समय पहले वह मेरे घर आया और 50 हजार रुपये व जेवर लेकर भाग गया जिसके बाद मैंने अपने ससुराल जा कर पैसे और जेवर मांगे तो ससुरालियों ने मुझे जान से मारने व बेचने की धमकी दी।
जानकारी के अनुसार देवकी कुशवाह निवासी नरवर बस स्टैंड के पास ने बताया कि मेरी दूसरी शादी नाहर सिंह कुशवाह पुत्र बलवंत कुशवाह निवासी ग्राम मौजपुर के साथ 3 वर्ष पूर्व हुइ थी जिसके बाद मुझे कुछ समय तक तो ठीक रखा लेकिन 6 माह से ससुरालियों की बातों में आकर मेरे पति ने मेरे साथ मारपीट शुरू कर दी जिसके बाद मै नरवर में ही किराये का मकान ले कर अपने पुत्र के साथ रहने लगी।
जिसके बाद कुछ समय पहले ही नाहर सिंह कुशवाह मेरे घर आया और 50 हजार व जेवर ले गया जिसके बाद जब मैने ससुराल जा कर जेवर व पैसों की मांग कि तो पिता भूप सिंह, माता शीला, भाई श्याम, भाई हजरत, भाई राकेश, भाई चंदन ने जान से मारने की व पैसों की मांग करने पर बिकवाने की धमकियां देने लगे जिसके बाद मैने कई बार नरवर थाने में शिकायत की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।