करैरा। शिवपुरी जिले के करैरा अनुविभाग की करैरा थाने की सुनारी चौकी सीमा में रहने वाली एक 15 साल की नाबालिग के अपहरण और बलात्कार का मामला प्रकाश में आया है। बताया जा रहा है कि आरोपी ने उसका बलात्कार किया और उसका ग्वालियर ले जाकर रेप किया,पुलिस ने नाबालिग किशोरी को बरामद आरोपी को गिरफ्तार करने में सफल रही है।
जानकारी के मुताबिक सीहोर के फूलपुर निवासी राजवीर सिंह रावत 5-6 सितंबर की रात पूर्व सुनारी चौकी क्षेत्र के एक गांव से 15 साल की किशोरी को बाइक पर बिठाकर अपहरण करके ले गया। राजवीर ने किशोरी को पनिहार ग्वालियर क्षेत्र में रखा और उसके साथ दुष्कर्म किया।
परिजन की सूचना पर पुलिस ने अपहरण का केस दर्ज कर पड़ताल की। इसी बीच पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी युवक किशोरी के साथ ग्वालियर जिले के पनिहार क्षेत्र में है। पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर आरोपी को पकड़ लिया।