SHIVPURI NEWS - प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान, हाई रिस्क वाली गर्भवती महिलाओं की होगी पहचान

Bhopal Samachar

शिवपुरी। प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान अंतर्गत 25 सितम्बर 2024 को विशेषज्ञ चिकित्सक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर जाकर गर्भवती महिलाओं का परीक्षण करेंगे। इस दौरान गर्भवतियों की आवश्यकता के अनुसार रक्त जांच से लेकर सोनोग्राफी परीक्षण तक निःशुल्क कराया जाएगा।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संजय ऋषीश्वर ने जानकारी देते हुए बताया कि कलेक्टर शिवपुरी रविंद्र कुमार चौधरी के मार्गदर्शन में गर्भवती महिलाओं को सुरक्षित मातृत्व लाभ प्राप्त हो सके इसके लिए लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना का संचालन प्रत्येक माह की 9 व 25 तारीख को प्रातः 9 बजे से सायं 5 बजे तक किया जा रहा है।

इसमें गर्भवती महिलाओं की विशेषज्ञ चिकित्सक द्वारा परीक्षण कर हाई रिस्क प्रेग्नेंसी की पहचान की जाती है। परीक्षण के दौरान महिलाओं की निःशुल्क रक्त जांचें] जिसमें एनीमिया, मलेरिया, सीबीसी सहित सोनोग्राफी परीक्षण की जाती है। सोनोग्राफी मशीन जिला अस्पताल, सीएचसी कोलारस वा पिछोर में उपलब्ध है।

ब्लड की समस्त जांच सभी स्वास्थ्य संस्थाओं पर की जा रही है।हाई रिस्क वाली गर्भवती महिलाओं को आवश्यक परामर्श के साथ जिला स्तर पर प्रसव हेतु प्रेरित किया जाता है। जिससे किसी भी गंभीर स्थिति में आवश्यक प्रबंधन किया जा सके। प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के कारण गर्भवती महिलाओं को प्रसव के दौरान होने वाली मृत्यु में भारी गिरावट दर्ज की गई है।

डॉ ऋषीश्वर ने बताया कि 25 सितम्बर 2024 को विशेषज्ञ चिकित्सकों को विकासखंड स्तर पर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों तक भेज रहे हैं।  इस अभियान के तहत गर्भवतियों को परीक्षण हेतु प्रोत्साहित करने आशा कार्यकर्ता को प्रोत्साहन राशि भी प्रदान की जाएगी।

कहां जाएंगे कौन चिकित्सक

क्रमांक स्वास्थ्य  संस्था का नाम विशेषज्ञ चिकित्सक का नाम
1 जिला चिकित्सालय डॉ अंजना जैन एलएमओ जिला चिकित्सालय
2 सीएचसी पिछोर डॉ ब्रजेश शर्मा स्त्रीरोग विशेषज्ञ
3 सीएचसी खनियाधाना डॉ रमा टिकरिया एलएमओ
4 सीएचसी करैरा डॉ साधना गौतम एलएमओ
5 सीएचसी नरवर डॉ टीनू दुबे एलएमओ
6 सीएचसी सतनवाड़ा डॉ मोनिका मंगल  एलएमओ
7 सीएचसी पोहरी डॉ अनीता पाल एलएमओ
8 सीएचसी बैराढ डॉ लवली पाठक एलएमओ जि. चि.
9 सीएचसी बदरवास डॉ प्रीति मौर्य एलएमओ
10 सीएचसी कोलारस डॉ इंदु जैन स्त्रीरोग विशेषज्ञ
11 शहरी प्राथ.स्वा.केन्द्र सिद्धेश्वर डॉ अनीता वर्मा महिला चिकित्सक
12 शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र  कमलागंज  डॉ रोलसी गुप्ता एलएमओ जि.चि.