SHIVPURI NEWS - माहेश्वरी फार्म पर हाउस पर केंचुली छोड़ने आए मिस्टर अजगर, गिरफ्त में आए

Bhopal Samachar

नरवर। शिवपुरी जिले के नरवर थाना सीमा के नानकपुर गाँव के एक फार्म हाउस पर एक 12 फीट का अजगर दिया। इस समय खेत पर मजदूर काम कर रहे थे। इस अजगर को देख कर मजदूर डर के मारे भाग खड़े हुए। इस अजगर की सूचना स्नेक सेवर सलमान को दी गई। सलमान ने इस अजगर सुरक्षित रेस्कयू कर जंगल में छोडा गया।
 
जानकारी के मुताबिक, नानकपुर गांव के मोहन महेश्वरी के कृषि फॉर्म पर एक अजगर को देखा गया था। इसके बाद खेत पर काम कर रहे मजदूर सहित खेत मालिक खेत छोड़कर सड़क पर आ गए थे। अजगर की सूचना मिलने के बाद मौके पर सर्पमित्र सलमान पठान पहुंच गए थे।

जिन्होंने खेत में जाकर अजगर की तलाश कर जैसे-तैसे पकड़ा था और कुछ देर के लिए सड़क पर छोड़ दिया। इस दौरान 12 फीट लंबे अजगर को देख राहगीर हैरान रह गए थे। सर्प मित्र सलमान पठान ने बताया कि अजगर केंचुली को छोड़ने के लिए खेत पर इंतजार कर रहा था। अजगर का रेस्क्यू कर लिया गया। उसे अब जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया जाएगा।