शिवपुरी। गुरु वंदन छात्र अभिनंदन के तहत हुए कार्यक्रम में भारत विकास परिषद द्वारा दून स्कूल हुआ सम्मानित देश के प्रसिद्ध समाजसेवी संगठन भारत विकास परिषद की मणिकर्णिका शाखा शिवपुरी द्वारा गत दिवस जिले के प्रतिष्ठित दून पब्लिक स्कूल के संचालक शिक्षकों व छात्रों का गुरु वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम के तहत एक गरिमामय कार्यक्रम में सम्मानित किया गया जिसमें भारत विकास परिषद की तरफ से शाखा सचिव श्रीमती अनु मित्तल व रोशनी यादव उपस्थित रहीं व कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर अपेक्षा शर्मा द्वारा किया गया।
जहां भारत विकास परिषद की मणिकर्णिका शाखा की अध्यक्ष श्रीमती किरण उप्पल ने छात्रों और शिक्षकों को संबोधित करते हुए बताया कि शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाले संस्थानों के शिक्षकों एवं छात्रों को सम्मानित कर हम भी अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। दून पब्लिक स्कूल की संचालिका डॉक्टर खुशी खान ने भारत विकास परिषद द्वारा स्कूल के छात्रों व शिक्षकों को इस कार्य के लिए चयनित करने पर धन्यवाद ज्ञापित किया।
यह शिक्षक और छात्र हुए सम्मानित
पांच श्रेष्ठ शिक्षकों में प्रियंका अग्रवाल, नवजीत कौर, आयुषी सिंगल, निरंजन मोंथिरी व दीपक प्रजापति का चयन हुआ वहीं प्रवीण सूची में प्रथम स्थान हासिल करने वाले निम्न छात्रों को कक्षावार सम्मानित किया गया तनीषा खान ,सारांश शर्मा, पलक पाराशर, मनु धाकड़, अनुभव नामदेव, यथार्थ गुप्ता और इशिता लोधी ।