शिवपुरी। शिवपुरी जिले के प्रसिद्ध वास्तुविद प्रयास मंगल को मन्नते फाउंडेशन द्वारा आयोजित मीडिया कॉन्क्लेव एवं ताज रत्न इंटरनेशनल अवार्ड से सम्मानित किया गया है। यह अवार्ड समारोह आगरा के पांच सितारा होटल जेपी पैलेस में आयोजित किया गया था। इस अवार्ड समारोह में प्रसिद्ध फिल्म अभिनेत्री रिमी सेन मुख्य अतिथि के रूप में पहुंची थी।
शिवपुरी के मूल निवासी और शिवपुरी में रहने वाले एशिया एवं इंडिया बुक रिकॉर्ड होल्डर वास्तुविद प्रयास मंगल ने अपनी पहचान शिवपुरी जिले सहित देश में अपनी पहचान बनाई है। प्रयास मंगल की वास्तुशास्त्र में अपनी एक पकड़ बनाई है। उनके दिए गए सुक्षाव से लोगो को काफी फायदा होता है इसलिए प्रयास के काम को पसंद किया जाता है,रोजमर्रा का जीवन,व्यवसाय,घर,परिवार पर वास्तु का क्या प्रभाव पडता है इस प्रयास से सटीक कोई नही समझा सकता है इस कारण छोटी सी उम्र में प्रयास ने शिवपुरी का नाम देश के बडे कई मंचों पर किया है। आगरा में इस अवार्ड समारोह में मप्र से इकलौते वास्तुविद थे जो अभिनेत्री रिमी सेन के हाथो सम्मानित हुए है।