शिवपुरी। खबर शिवपुरी जिले के पोहरी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत डिगडौली के श्यामपुरा में सड़क के अभाव में लोगों को किचड से सने हुए मार्ग व घुटनों तक भरे हुए पानी को पार कर शव को अंतिम संस्कार के लिए ले जाना पडता है यही नहीं इस गांव में 200 परिवारों के निवास करने के बाद भी यहां मुक्तिधाम तक नहीं है।
जानकारी के अनुसार श्यामपुरा गांव में रविवार की शाम रामजी लाल कुशवाह की 58 वर्षीय पत्नी तुरसा की मौत बिमारी के चलते हो गई थी जिसके बाद ग्रामीण शव को अंतीम संस्कार के लिए ले गए थे जहां उन्हे किचड से भरे हुए रास्ते व घुटनों तक भरे हुए पानी से गुजर कर मुश्किल से जाना पडा यहां सडक निर्माण की मांग लोग वर्षों से करते हुए आ रहे हैं। लेकिन सड़क नहीं डाली गई इस गांव बारिश के समय एम्बुलेंस भी नहीं पहुंच पाती हैं व गांव में 200 परिवारों के निवास करने के बाद भी यहां ना तो सडक बनी और ना ही मुक्तिधाम का निर्माण हुआ।