शिवपुरी। शिवपुरी शहर की प्रसिद्ध दूध डेयरी का दूध गर्म करते ही रबड़ बन गया। जो उपभोक्ता दूध खरीद कर ले गया तो वह अचंभित हो गया कि दूध रबड़ में कैसे कन्वर्ट हो गया,अब उपभोक्ता सोच रहा था कि इस दूध को रोज पीता हूं तो यह उसके शरीर पर क्या क्या दुष्प्रभाव करता होगा।
मनियर टोल पर निवास करने वाले अमरीश शर्मा ने विष्णु मंदिर पर स्थित जैन दूध डेयरी से एक लीटर दूध खरीदा और अपने घर आ गए। अमरीश ने बताया कि वह रात में दूध को गर्म करना भूल गए,लेकिन जब सुबह दूध को गर्म किया तो उसमे अजीब नजारा देखने को मिला। आमतौर पर ऐसी स्थिति में जब दूध को ज्यादा देर तक गर्म नहीं किया जाता तो वह फट जाता है और दही बन जाता है. लेकिन अमरीश शर्मा ने जब सुबह दूध को गर्म किया तो वह रबड़ की तरह खींचने लगा।
जिसे देखकर उनकी कुछ समझ में नहीं आया। बाद में पता चला की ये दूध जो उन्होंने जैन डेयरी से लिया है. उसमें मिलावट की गई है। इसलिए वह इस तरह हो गया है। जबकि शहर ने स्वास्थ्य विभाग और खाद्य एवं औषधि विभाग द्वारा समय पर सैमलिग ना किए जाने से अधिकतर डेयरी संचालक मिलावट करके आम जन के स्वास्थ्य से खिलवाड़ कर रहे हैं।