कोलारस। शिवपुरी जिले के कोलारस अनुविभाग के इंदार थाना सीमा में आने वाले गांव में एक 19 साल के युवक की कुंए में डूबने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि युवक अपने भाई के साथ नहाने गया था और उसे तैरना नहीं आता था। इसलिए कुएं में रस्सी पकडकर नहा रहा था। पुलिस ने पीएम कराकर मर्ग कायम कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक पीरोंठ निवासी अजय उम्र 19 सा पुत्र महेंद्र यादव की कुएं में डूबने से मौत हो गई है। मृतक अजय यादव अपने भाई आकाश यादव के साथ गुरुवार की दोपहर करीब 2 बजे कुएं पर नहाने गया था। बताया जा रहा है कि अजय का तैरना नहीं आता था इस कारण वह रस्सी को पकड़ कर कुएं में नहा रहा था।
किसी प्रकार हाथ से रस्सी छूट गई और वह गहरे कुंए में डूबने लगा। अजय को डूबने देख उसके भाई आकाश ने शौर मचाना शुरू दिया,जब उसे बचाने लोग पहुंचे जब तक अजय कुंए में समा गया था। ग्रामीण अजय की लाश निकलकार खतौरा अस्पताल पहुंचे जहां अजय की मौत हो चुकी थी। अजय के परिजनो ने बदरवास में पीएम कराया गया है। इंदार थाना पुलिस ने पीएम कराकर मर्ग कायम कर लिया है।