शिवपुरी। खबर शिवपुरी शहर के कलेक्ट्रेट कार्यालय से मिल रही है जहां आज कुछ ग्रामीण शिकायत लेकर पहुंचे कि 8 माह पूर्व सचिव द्वारा हमारी कच्ची टपरिया तोड दी गई व हम से कहा गया कि तुम्हें कुटीर मिलेगी जिसके बाद हमारा नाम कुटीर के लिए आया पर हमें कुटी के पैसे नहीं मिले। बताया जा रहा हैं कि ग्रामीणों ने सचिव व सहायक सचिव से परेशान होकर एसपी ऑफिस पर उनकी गाड़ी हड़प कर रख ली है कहा कि सीईओ साहब भी इनसे मिले हुए हैं।
जानकारी के अनुसार गजराज सिंह आदिवासी व लल्ली राम आदिवासी पुत्र सुरेश आदिवासी निवासी ग्राम जामखो ने बताया कि सचिव धर्मेन्द्र चतुर्वेदी व सहायक सचिव धर्मेन्द्र धाकड़ ने 8 माह पूर्व हमारी टपरिया तोड दी व कहा कि तुम्हें कुटीर मिलेगी जिसके बाद हमारा कुटीर में नाम आया लेकिन उसके पैसे हमें अभी तक नहीं मिले जिसके बाद हमने जब सचिव से बात कि तो वह टालने लगे पहले हमसे कुटीर का फार्म भरवाते समय कहा कि 2,39000 रुपये आएंगे फिर कहने लगे 2,00000 रुपये आएंगे जब हमने इस बारे में पूछा तो वह हमें धमकाने लगे व जिसमें जनपद पंचायत के सीईओ भी सचिव का साथ दे रहा है।