शिवपुरी। शिवपुरी की बेटी मुस्कान शेख ने न्यूजीलैंड में आयोजित कॉमनवेल्थ पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में चार गोल्ड मेडल जीतकर पूरी दुनिया में भारत का परचम लहरा दिया था। साथ में शिवपुरी जिले का नाम भी विश्व स्तर पर ला दिया था। शिवपुरी जिला पंचायत विभाग ने मुस्कान शेख को शिवपुरी का स्वच्छ भारत मिशन का अभियान का ब्रांड एंबेसडर बनाया है।
इस अवसर पर मुस्कान ने जिला पंचायत के अधिकारी सहित जिला पंचायत कार्यालय के कर्मचारियो सहित जिला पंचायत परिसर में स्वच्छता ही सेवा 2024 कार्यक्रम अंतर्गत जिले के समस्त जन समुदाय से स्वच्छता बनाये रखने की शपथ ली। साथ में स्वव्छता बनाए रखन के लिए अनुरोध किया व हस्ताक्षर अभियान में सहभागिता की, इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी हिमांशु जैन व सभी अधिकारी उपस्थित रहे।
मुस्कान शेख ने बताया कि जब हमारे आस पास का वातावरण स्वच्छ होगा तो हम अच्छा सोच पाएंगे व मैं आप सब से अनुरोध करती हूं कि अपनी आस पास की जगह को स्वच्छ बनाए व दूसरे लोगों को भी स्वच्छता के प्रति प्रेरित करें।