पिछोर। शिवपुरी जिले के पिछोर अनुविभाग के भौती थाने की खोड चौकी की सीमा में आने वाले गणेशखेडा गांव में रहने वाले लापता 11 साल के किशोर की लाश कुँए में मिली है। किशोर के परिजन पहले ही दिन से बच्चे के बहनोई पर संदेह जता रहे थे,अब हत्या के आरोप लगा रहे है। पुलिस ने मामले में विवेचना शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक गणेश खेड़ा निवासी इस्कम लोधी उम्र 11 साल पुत्र हरी लोधी की 17 सितंबर का शाम 6 बजे किशनलाल लोधी के कुएं में शव मिला है। पिता ने 17 सितंबर को ही खोड़ चौकी में सूचना दी थी कि बेटा इस्कम 15-16 सितंबर की रात से गायब है।
पिता हरी लोधी ने अपने ही दामाद मजबूत सिंह लोधी व दामाद के बड़े भाई अरविंद सिंह लोधी पर अगवा करने का संदेह जताया था। अब बच्चे का कुएं से शव मिलने के बाद परिजन दामाद व उसके बड़े भाई पर हत्या का संदेह जता रहे हैं। मृतक इस्कम, हरी लोधी का इकलौता बेटा था।