बामौरकला। शिवपुरी जिले के पिछोर अनुविभाग के बामौरकला थाना सीमा में आने वाले गांव में एक 19 साल के युवक की लाश गांव के बाहर एक पेड़ पर लटका मिला है। परिजनो ने इस मामले में हत्या का आरोप लगाया है। परिजनो को कहना है कि उसकी हत्या कर लाश को पेड़ से टांग दिया है। पुलिस ने डॉक्टरों के पैनल से पीएम कराकर, मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक ग्राम खिसलौनी निवासी गोलू यादव उम्र 19 साल पुत्र अजब सिंह यादव का मंगलवार को पेड़ पर तौलिया के फंदे से शव लटका मिला। बड़े भाई पुष्पेंद्र यादव ने पुलिस को बताया कि 17 सितंबर की शाम 5 बजे गोलू राजश्री की पुड़िया लेने घर से दुकान की कहकर निकला था। शाम 7 बजे रामेश्वरी आदिवासी ने बेतवा नदी से घर आते समय गोलू का शव खिसलौनी के रास्ते में छैले के पेड़ पर लटका देखा था।
सूचना पर परिजनों के संग पहुंचे तो गोलू का शव तौलिया के फंदे से लटका था। शव को नीचे उतारा। सूचना पर पुलिस मौके पर आई। बुधवार को पीएम कराकर पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है।