पिछोर। शिवपुरी जिले के पिछोर कस्बे से मात्र 10 किलोमीटर बदरवास गांव के पास रविवार की देर शाम बाइक पर सवार युवको में राजहंस बस ने पीछे से कुचल दिया। इस घटना में एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई,वहीं एक युवक घायल हो गया।
जानकारी मिल रही है कि पिछोर क्षेत्र में रहने वाले मोनू लोधी उम्र 21 साल अपनी बाइक से अपने दोस्त राजुकमार उम्र 16 साल ला रहे थे। मोनू की बाइक बदरवास गांव के पास पहुंची थी कि पिछोर की ओर से आ रही राजहंस ट्रेवल्स की बस ने पीछे से बाइक में टक्कर मार दी।
बताया जा रहा है कि बस का पहिया मोनू के ऊपर से निकल गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जबकि साथ में बैठा 16 वर्षीय राजकुमार घायल हो गया। बाइक सवार युवक अपनी रिश्तेदारी में हरपुरा जा रहे थे, तभी यह हादसा हो गया। पुलिस ने बस पकड़ ली है।