SHIVPURI NEWS -विघ्नहर्ता के उत्सव पर इंद्रदेव का विघ्न, शिवपुरी में शाम से रिमझिम बारिश

Bhopal Samachar

शिवपुरी। गणेश उत्सव का आज चौथा दिन है। शिवपुरी जिले में गणेश उत्सव बडी ही धूमधाम से मनाया जाता है। शिवपुरी शहर में एक सैकड़ा पंडालों में श्रीजी मंच ग्रहण किए हुए विराजमान है,विघ्नहर्ता के उत्सव पर इंद्रदेव ने विघ्न डाला है,आज शाम से शिवपुरी शहर के आसमान पर छाए बादल रिमरिम बारिश करने लगे है। इस कारण उत्सव समितियों के माथे पर बल पड गए है।

आज सुबह से सूर्यदेव अपनी तपन पैदा कर रहे थै आज की धूप देखकर ऐसा लगा रहा था कि अब बारिश की विदाई का समय आ गया है,लेकिन शाम 5 बजे से अचानक ठंडी हवाएं चलने लगी और आसमान में बादल छाने लगे,फिर शाम 6 बजे से रिमझिम बारिश होने लगी।

बारिश होने के कारण वातावरण में ठंडक घुल गई। फिलहाल बारिश तेज नहीं है लेकिन रिमझिम बारिश हो रही है। शहर में एक सैकड़ा स्थानों पर श्रीजी पंंडालो में बैठे हुए है,वैसे तो पंडालो पर वाटर प्रुफ टेंट समिति के सदस्यों ने लगाए है। आज बारिश होने के कारण आज मन गणेश जी के दर्शन करने कम ही निकलते देखे गए।