SHIVPURI NEWS - विधायक ने लगाई रन्नौद में चौपाल, ग्रामीणों की सुनाई समस्याएं

Bhopal Samachar

कोलारस। कोलारस विधायक महेंद्र सिंह यादव ने रन्नौद कस्बे में स्थित रेस्ट हाउस पर जन चौपाल लगाई इस चौपाल में विधायक ने लोगो की समस्याए सुनी। इस चौपाल में पहुंचे ग्रामीणों ने अपनी अपनी समस्याओं से विधायक को अवगत कराया। इस चौपाल में लगभग 50 आवेदन विधायक के पास पहुंचे।  

जिसमें प्रधानमंत्री आवास, जमीन से संबंधित फौती नामांतरण, सीमांकन ,नगर परिषद में नाली सड़क वृद्धा पेंशन, प्रधानमंत्री सम्मान निधि, खाद्यान्न पर्ची आदि समस्याओं के विधायक व शासन प्रशासन की जनसुनवाई में आवेदन दिए और साथ में मौके मौजूद  एसडीएम कोलारस को तत्काल अमल करने के निर्देश दिएं।

इस जनसुनवाई में विद्युत विभाग ,राजस्व पुलिस ,नगर परिषद सभी के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे जनसुनवाई के बाद एसडीएम, तहसीलदार के साथ में विधायक शासकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र  का निरीक्षण करने पहुचे, दो दिन पूर्व हुई आगजनी को देखने के लिए मौके पर पहुंचे जहां लोगों ने ग्राउंड में अवैध कब्जा कर रखा उसे हटाने के निर्देश दिये, रन्नौद अस्पताल में एक्सरा लैब और स्टाफ की मांग को लेकर विधायक ने आश्वासन दिया कि जल्द से जल्द की समस्या का समाधान किया जाएगा।