शिवपुरी। खबर नरवर तहसील के मगरौनी के किसानपुर में प्राचीन श्री राम जानकी मंदिर जो नाऊ बाला मंदिर के नाम से जाना जाता है जिसकी पूजा अर्चना और देख रेख सेन समाज करता है।
इस मंदिर के नाम किशनपुर हल्के में खेती की भूमि है जो राजस्व के दस्तावेजों में सर्वे नंबर 239, 237, 240 पर दर्ज है इस मंदिर की भूमि पर ग्राम माया रामपुर के रहने वाले उदयसिंह,गजराज सिंह,सीताराम, कमल सिंह,खुमान सिंह, पीतम,अमृतलाल अन्य भू माफियाओं ने कई सालों से कब्जा किया हुआ है जिस पर उन्होंने फसल के साथ पक्का निर्माण भी कर रखा है।
मगरौनी नायव तहसीलदार ने ईस भूमि का सीमांकन एक साल पहले करा दिया लेकिन भू माफियाओं से मंदिर की भूमि मुक्त कराने में प्रशासन ना काम साबित हुआ सेन समाज के लोगों ने पुन्हा नरवर तहसील में दो सो पच्चास का दावा किया है जिस पर नायव तहसीलदार संतोष धाकड़ का कहना है। कि भू माफियाओं से समझौता कर लो