शिवपुरी जिला अस्पताल शिवपुरी में इलाज के लिए भर्ती 28 साल का मरीज लापता हो गया है। परिजन ने सभी जगह तलाशने के बाद सिटी कोतवाली थाने में लिखित शिकायत की है। परिजन और पुलिस तलाश में लगे हैं।
कपराना निवासी रामभरत शाक्य का कहना है कि छोटे भाई लव कुश शाक्य उम्र 28 साल पुत्र हरी चरण शाक्य को बुखार आने पर इलाज कराने 27 अगस्त को जिला अस्पताल शिवपुरी भर्ती कराया।
नई बिल्डिंग के वार्ड में उसका इलाज चल रहा था। 30 अगस्त की रात करीब 9 बजे अचानक लव कुश लापता हो गया। पलंग पर संग मौजूद मां को नींद आ गई, इसी दौरान लवकुश गायब हो गया। पलंग पर नहीं मिलने पर अस्पताल परिसर सहित दूसरे वाडों में तलाशा।
लेकिन लव कुश का कहीं कोई सुराग नहीं लगा। अनुरोध करने पर मेडिकल वार्ड व अन्य जगहों की सीसीटीवी फुटेज तक नहीं दिखाई। 31 अगस्त को भी रेलवे स्टेशन सहित कई जगह स्थानों पर तलाश किया लेकिन लव कुश शाक्य नहीं मिला।