SHIVPURI NEWS - गणेश उत्सव:चल झांकी में भैरोबाबा प्रथम, जिले के सबसे स्मार्ट गणेश जी कमलागंज के राजा

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी में अयोजित गणेश उत्सव में भाग लेने वाली समितियो के रिजल्ट गणेश सांस्कृतिक सामारोह की समिति ने घोषित कर दिए है। इस रिजल्ट में अचल झांसी में भैरो बाबा,सुदंर मुर्ति में कमलागंज का राजा और सुंदर पंडाल में टेकरी का राजा सर्वप्रथम रहे है।

समिति के सचिव बृज दुबे ने बताया कि समिति द्वारा अनन्त चतुर्दशी पर आयोजित चल झांकी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान भैरोबाबा उत्सव समिति प्रथम, इच्छा पूर्ण शिव मंदिर, राधारमण मंदिर, कमलागंज का राजा, रामबाग कॉलोनी का राजा, शीतला माता दरबार समिति को संयुक्त रूप से द्वित्तीय तथा श्री सिद्दी विनायक समिति गड्डा मौहल्ला, खेड़ापति दरवार युवा समिति व पिन्नु महाराज समिति ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया।

इसी प्रकार अचल झांकी प्रतियोगिता में गजकर्णक समिति माधव चौक चौराहा सर्वोच्च पुरस्कार, नवयुवक एकता संघ मामू पान वाले की गली तथा बाबा उत्सव समिति जल मंदिर संयुक्त प्रथम, खेड़ापति दरवार युवा समिति, श्री सिद्दी विनायक मित्र मंडल विवेकानंद कॉलोनी,  कंचनपुरी का राजा, न्यू दर्पण कॉलोनी का राजा, शीतला माता मंदिर दरवार उत्सव समिति पुरानी शिवपुरी ने संयुक्त रूप से द्वित्तीय व बलारी माता समिति करौंदी कॉलोनी, विजयपुरम उत्सव समिति, राठौर समाज शिव मंदिर युवा समिति, पिन्नु महाराज उत्सव समिति, घुरेश्वर गणेश उत्सव समिति आर्यसमाज रोड संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया जबकि टीम ईगल का राजा बाल भैरोबाबा समिति झांसी तिराहा,  ठाकुर बाबा बाल एवं युवा समिति देहात थाना, सूर्यवंशी मंडल कोठी नंबर 27, मठ का राजा, गोकुल धाम का राजा सभी को प्रोत्साहन पुरस्कार दिया जाएगा।

सुंदर मुर्ति में कमलागंज का राजा व राधारमण सर्वश्रेष्ठ
सुंदर मूर्ति प्रतियोगिता में कमलागंज का राजा व राधारमण मंदिर सर्वोच्च तथा  जय शिव युवा समिति गणेश चौक, टीम ईगल का राजा न्यू बाल भैरोबाबा समिति विशेष स्थान पर रही जबकि  शीतला माता मंदिर दरवार उत्सव समिति धोबी मोहल्ला पुरानी शिवपुरी  व भैरोबाबा के राजा कोठी नंबर 40 पुरानी शिवपुरी दोनों को संयुक्त रूप से प्रथम , इच्छापूर्ण शिव मंदिर न्यू ब्लॉक, सिद्दी विनायक समिति गड्डा मोहल्ला, भैरोबाबा समिति धर्मशाला रोड, राजेश्वरी रोड का राजा, ठाकुर बाबा समिति देहात थाना, सिद्द बाबा उत्सव समिति सोनचिरैया के पास,  फिजीकल का सम्राट, खेड़ापति दरवार समिति, जल मंदिर का राजा, मन्नत का राजा, हनुमान मित्र मंडल माधव नगर, पिन्नु महाराज, खारा कुआ उत्सव समिति सभी संयुक्त रूप से द्वित्तीय व रामबाग का राजा, घुरेश्वर गणेश समिति, शीतला माता समिति कमलागंज, राठौर समाज शिवमंदिर का राजा पुरानी शिवपुरी, खुडे का राजा, पीएसक्यू लाइन, युवा गणेश कमेटी खटीक समाज संजय कॉलोनी, न्यू दर्पण कॉलोनी,  थीम रोड का राजा तुलसी कॉलोनी, मौर्य युवा समिति घोसीपुरा, कंचनपुरी का राजा सभी तृतीय स्थान पर रहे।


सुंदर विमान में सिद्दी विनायक व शीतला माता संयुक्त प्रथम
सर्वोच्च पुरस्कार में थीम रोड का राजा तुलसी कॉलोनी रही। जबकि  टीम ईगल का राजा न्यू बाल भैरो बाबा समिति को विशेष पुरस्कार दिया जाएगा। शीतला माता दरवार समिति व सिद्दी विनायक समिति गड्डा मोहल्ला ने संयुक्त रूप से प्रथम स्थान प्राप्त किया। इच्छापूर्ण शिव मंदिर, राजेश्वरी रोड का राजा, खाराकुआं समिति, भैरोबाबा उत्सव समिति, राधारमण मंदिर, कमलागंज के राजा, फिजिकल का सम्राट, भेरोबाबा के राजा कोठी नंबर 40, रामबाग कॉलोनी, खेड़ापति दरवार समिति, जल मंदिर का राजा, मन्नत का राजा ने संयुक्त रूप से द्वित्तीय स्थान पर रहे। जबकि खुडे का राजा, घुरेश्वर मंदिर, पिन्नु महाराज, शीतला माता समिति कमलागंज, मौर्य युवा समिति, ठाकुर बाबा समिति देहात थाना, हनुमान मित्र मंडल, खटीक समाज संजय कॉलोनी संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पर रही। वही राठौर समाज शिव मंदिर , नवयुवक कोली समाज, सिद्ध बाबा समिति सोनचिरैया, न्यू दर्पण कॉलोनी का राजा को संयुक्त रूप से प्रोत्साहन पुरस्कार दिया जाएगा।

नृत्य सीनियर में रौनक प्रथम
समिति द्वारा आयोजित सीनियर नृत्य प्रतियोगिता में रौनक शर्मा प्रथम, कुमकुम यादव, अनमोल भार्गव, डी रॉक, राशि मित्तल संयुक्त रूप दे द्वित्तीय, शौर्य बंसल, कनिष्का शिवहरे, मीनू सेन, वंशिका कुशवाह संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पर रही। सीनियर ग्रुप डांस में प्रतियोगिता में सबसे अधिक परफॉर्मेंस करने वाले विनीत शर्मा डांस अनलिमिटेड ग्रुप को विशेष रूप से सम्मानित किया जाएगा, रुद्र डांस स्टूडियो प्रथम, रौनक डांस अनलिमिटेड ग्रुप, सुखवीर डांस, मनु अनलिमिटेड ग्रुप,  आरडीएस ग्रुप, एमडीसी, अंजू डांस अनलिमिटेड, विनीत डांस को संयुक्त रूप से द्वित्तीय, , अंजली डांस अनलिमिटेड, आनन्द जाटव ग्रुप, गरिमा एवं रानी कुशवाह ग्रुप संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पर रहे।

जूनियर ग्रुप डांस में कबीर ग्रुप प्रथम
जूनियर डांस प्रतियोगिता में कबीर डांस ग्रुप प्रथम, मंगलम डांस, भोलेबाबा मानसी बंसल ग्रुप संयुक्त द्वित्तीय, सुखवीर डांस, श्रेया डांस ग्रुप तृतीय स्थान पर रही। एकल डांस जूनियर  प्रतियोगिता में मोक्षी जैन प्रथम, सुरभि मिश्रा, लक्ष्य प्रताप, किंजल शर्मा, आध्या शर्मा, सिविक दुबे, लक्ष्य गुप्ता, आयना सेन संयुक्त रूप से द्वित्तीय तथा आभ्याप्रदा सक्सेना, अनिका, सानवी भार्गव, स्वेता बंसल, आईना अग्रवाल, शिवानी पाराशर, प्रकृति शर्मा, वंशिका मित्तल संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पर रही। सौम्या सेन, मानविक सिंह, श्रेया जैन, सान्वी राठौर, सान्वी राठी, आरुषि सोनी, माही कटारे, विभा खरे, मनोज खरे, कनक रजक को संयुक्त रूप से प्रोत्साहन पुरस्कार दिया जाएगा।

न्यू भारत व अग्रवाल बैंड प्रथम
बैंड प्रतियोगिता में न्यू जय भारत बैंड अन्नू व अग्रवाल बैंड को संयुक्त प्रथम, राजेश, विजय व इंडियन बैंड सभी को संयुक्त रूप से दूसरे स्थान  पर रहे।

सुंदर पांडाल में टेकरी सरकार सर्वश्रेष्ठ
सुंदर पांडाल प्रतियोगिता में नरसिंह मंदिर टेकरी सर्वश्रेष्ठ, जय शिव युवा समिति गणेश चौक का राजा प्रथम, कमलागंज का राजा, सिद्दी विनायक समिति गड्डा मोहल्ला, राजेश्वरी रोड, भैरोबाबा मंदिर धर्मशाला रोड, शीतला माता उत्सव समिति पुरानी शिवपुरी, भैरोबाबा का राजा 40 नम्बर कोठी संयुक्त रूप से दूसरे, फिजीकल का सम्राट, खेड़ापति दरवार, मन्नत का राजा, खारा कुआ, घुरेश्वर गणेश, खुडे का राजा, रामबाग कॉलोनी, राठौर समाज शिवमंदिर, टीम ईगल, श्री सिद्धिविनायक मित्र मंडल विवेकानंद, मठ का राजा संयुक्त रूप से तृतीय।

 विनायक सेवा समिति फिजीकल, सिद्द बाबा समिति सोनचिरैया, आजाद युवा जाग्रति मंच, ठाकुर बाबा देहात थाना, राधारमण मंदिर, सूर्यवंशी मंडल , इच्छा पूर्ण शिव मंदिर, हनुमान मित्र मंडल, ग्वालियर बायपास का राजा, पीएसक्यू लाइन, कंचनपुरी का राजा को प्रोत्साहन पुरस्कार दिया जाएगा। इसके अलावा शाही ढोल, संगम, सोनम, तूफान, पंजाब ढोल को सम्मानित किया जाएगा। योग प्रदर्शन करने वाले, प्रायोजक, खानपान स्टॉल लगाने वाले, वरुण डिजिटल व मुकेश म्यूज़िकल ग्रुप को भी सम्मानित किया जाएगा