शिवपुरी। खबर शिवपुरी शहर के पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मिल रही हैं जहां आज एक विवाहिता अपने पति और बच्चे के साथ शिकायत लेकर पहुंची कि मेरे पति की गैर मौजूदगी मैं गांव के रहने वाले एक युवक ने मेरा बलात्कार कर दिया। बाकी के दो युवकों ने मेरे हाथ पैर पकड़े। और तीसरे ने बलात्कार कर दिया,जिस संबंध में,में शिकायत लेकर खोड़ चौकी पहुंची,लेकिन वहां पर 4 दिनों से चक्कर लगा रही हूं मेरी कोई सुनवाई नहीं हो रही हैं।
जानकारी के अनुसार निवासी खोड़ की रहने वाले एक पीड़ित विवाहिता ने बताया कि 15 तारीख की बात हैं मेरे पति काम करने के लिए गये हुए थे तभी तीन जाटव आते हैं और मुझे घर से खींचकर एक सुनसान जगह ले जाते हैं और उनमें से एक युवक मेरा बलात्कार कर देता हैं बाकी के दो युवकों ने मेरे साथ पैर पकड़े जिससे की मैं भाग ना पाउं। इसकी शिकायत लेकर मैं खोड़ चौकी गई,लेकिन वहां पर मेरी कोई सुनवाई नहीं की गई।