SHIVPURI NEWS - कांग्रेस महामंत्री आजाद खान को वेंटीलेटर हटा दिया था, इस कारण मौत: शिकायत

Bhopal Samachar

शिवपुरी। ग्वालियर के जेएएच के आईसीयू में बीते दिनों हुई कांग्रेस नेता की मौत के मामले में सोमवार को कांग्रेस नेता के परिजन ने कलेक्टर को आवेदन देकर जेएएच प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगया है। मृतक कांग्रेस नेता आजाद खान के पुत्र कदीर खान व खालिद खान ने कलेक्टर को सौंपे आवेदन में उल्लेख किया है कि 3 सितंबर को सुबह सात बजे अचानक से जेएएच ट्रामा सेंटर में आग लगने से पूरे अस्पताल में काला धुआं भर गया था।

इसी क्रम में जब उसके पिता को ट्रामा सेंटर से बाहर निकाला जा रहा था तो अस्पताल प्रबंधन ने वेंटीलेटर हटा दिया था और उन्हें बाहर निकालने का प्रयास करने लगे। ऐसे में उनका दम घुटने से उनकी मौत हो गई। आजाद खान के पुत्रों का आरोप है कि जेएएच अस्पताल प्रबंधन ने उनसे जबरन कुछ कागजातों पर हस्ताक्षर करवा लिए और और उनके पिता का शव बिना पोस्टमार्टम के उन्हें वापस कर दिया। उनके अस्पताल में भर्ती रहने और इलाज के संबंध में कोई दस्तावेज उन्हें नहीं दिए गए।