कोलारस। बीते रोज शिवपुरी समाचार डॉट कॉम ने कोलारसनाम में कोलारस के अवैध फड की खबर का प्रकाशन किया था। खबर का आशय कि कोलारस अनुविभाग में एक केवल रेत गिट्टी को क्रय करने की अनुज्ञा है इसके बावजूद भी कोलारस नगर में दो दर्जन से अधिक फडो का संचालन किया जा रहा है। इन संचालित फड़ वालो की किसी भी प्रकार की फर्म का रजिस्ट्रेशन नहीं है। जिससे जमकर जीएसटी की चोरी की जा रही है।
इस मामले में जब शिवपुरी समाचार ने कोलारस एसडीएम अनूप श्रीवास्तव से बात की तो उन्होंने कहा कि कोलारस के सभी अवैध फड हटाए जाएंगे, सभी की अनुज्ञा चेक की जाएगी, जिस पर फड संचालित करने की खनिज विभाग से रेत और गिट्टी अनुज्ञा नहीं है इसे फडो पर विधिवत कार्रवाई की जाऐगी।
अवैध बिल पंचायत दर्पण पर
बताया जा रहा है कि इस इन फंडों से हर माह लाखों रुपए का माल बेचा जाता है। इन फड संचालक के पास जीएसटी नहीं है,वही पंचायत दर्पण पर ऐसे बिलो में भुगतान हुआ है जो फर्मे अस्तित्व में नही है। कुल मिलाकर कहने का सीधा सा अर्थ है माल इन फडो से खरीदा जाता है और बोकस बनी फर्म में पेमेंट किया जाता है।