SHIVPURI NEWS - बरसते पानी में अतिक्रमण बताकर गरीब विधवा को तोड दिया PM आवास

Bhopal Samachar

शिवपुरी। खबर शिवपुरी जिले के सुभाषपुरा के ग्राम इंदरगढ़ की हैं जहां बीते बुधवार को प्रशासन द्वारा एक विधवा महिला के पति के नाम से दर्ज प्रधानमंत्री आवास को मिटा दिया गया। इस पीएम आवास के लिए ग्राम पंचायत ने प्रमाणीकर भी दिया था,लेकिन प्रशासन ने उसे भी नहीं माना और आवाज को जेसीबी से मिटा दिया गया। इस संबंध में महिला ने तहसीलदार को आवेदन सौंपा हैं।

जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत इंदरगढ़ की रहने वाली सोमवती सोलंकी पत्नी स्व.रमेश सोलंकी ने बताया कि मेरी पति की मौत हो चुकी हैं और मेरे पास कोई भी जगह निवास करने को नहीं हैं और ना ही कोई मकान है मेरे पति के नाम पंचायत द्वारा प्रधानमंत्री आवास सन 2023 में मंजूर हुआ है मेरे पास आवास बनाने के लिए पैसा नहीं हैं।

जिस जगह प्रधानमंत्री आवास बनाया गया है उस जगह पर पूर्व से हमारा कब्जा था पंचायत द्वारा जगह न होने के कारण सर्वे नं. 74 1 में आवास बनवा दिया हैं,लेकिन सरकार ने मेरी एक भी बात ना सुनते हुए जेसीबी की मदद से मेरी बना बनाया घर तुडवाकर मुझे बेघर कर दिया। अब मैं कहां जाऊंगा, मेरे पास कोई रहने के लिए जगह भी नहीं हैं।