SHIVPURI NEWS - सोलर से जगमग होगा अस्पताल, स्ट्रेचर के स्थान पर ई-रिक्शा, DM ने लिया निर्णय

Bhopal Samachar

शिवपुरी। जिला अस्पताल को ईको फ्रेंडली के लिए जनरेटर बंद किया जाएगा। साथ ही स्ट्रेचर के स्थान पर मरीजों के लिए ई-रिक्शा शुरू किए जाएंगे। वहीं बिजली का बिल कम करने के लिए एक बार फिर से सोलर प्लांट को चालू करवाने का निर्णय लिया गया। इससे तीनों ओटी, कैजुअल्टी, एसएनसीयू आईसीयू के साथ अस्पताल का 70 प्रतिशत हिस्सा रोशन होगा।

यह निर्णय कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी की अध्यक्षता में हुई जिला रोगी कल्याण समिति की बैठक में लिया गाय। वहीं सिविल सर्जन डॉ. बीएल यादव का कहना है कि दो माह के भारत धरातल पर नजर आएगी योजना।

सोलर प्लांट के चालू होने के साथ ही जिला अस्पताल 25 किलोवाट बिजली का उत्पादन शुरू कर देगा। सौर ऊर्जा से उत्पन्न इस बिजली का उपयोग जिला अस्पताल को रोशन करने के लिए किया जाएगा। सिविल सर्जन के अनुसार इससे एक ओर जहां वर्तमान में आ रहा जिला अस्पताल का पांच लाख रुपये का बिल लगभग आधा हो जाएगा, वहीं दूसरी ओर जनरेटर का उपयोग कम होने से उससे होने वाला प्रदूषण कम होगा व डीजल के खर्च में भी कमी आएगी।

50 फीसद तक घटेगा बिल

करीब 14 साल पहले लगाया गया था सोलर प्लांट।
पिछले आठ साल से मेंटेनेंस के अभाव में पूरी तरह से बंद है प्लांट।
बदली जानी है प्लांट की 110 बैटरियां।
वैटरियां खरीदने में आएगा करीब पांच लाख का खर्चा।
आठ माह तक मिलेगी लगातार विजली।
दो साल तक नहीं करना होगा कोई अन्य खर्च।
दो साल बाद पुनः बदलनी होंगी वैटरियां।
दो साल में अनुमानित 60 लाख रुपये का बिजली बिल बचेगा।