शिवपुरी। खबर शिवपुरी के बलवीर रावत ने इंडोनेशिया में जीता सिल्वर मेडल 31 अगस्त से 3 सितम्बर को आयोजित हुई इंडोनेशिया की सबसे बड़ी मिक्स मार्शल आर्ट्स ऑर्गेनाइजेशन CNF चंगू फाइट इट की प्रतियोगिता में शिवपुरी से भारत का प्रतिनिधित्व बलवीर वीरा रावत द्वारा प्रदर्शन किया जिसमें फाइट के लिए वीरा रावत को अभिनव भार्गव और ऋषि शर्मा क्वालिटी होटल द्वारा सहयोग किया गया।
जिसमें वह फाइनल तक पहुंचे और फाइनल मैच आंख और पैर में चोट लगने की वजह से फाइट रोक दिया गया बलवीर रावत शिवपुरी TFS जिम में वीरा फाइट क्लब नाम के नाम से अकादमी चलाते हैं जिसमें वह देश का नाम रोशन करने के साथ शिवपुरी की बच्चियों को आत्मरक्षा के ट्रेनिंग भी देते हैं जिससे वह स्वयं की रक्षा करने योग्य बन सके
अब बलवीर रावत चाहते हैं कि उनको विदेश में ट्रेनिंग करने के लिए मदद मिले जिससे वह अपनी अगली फाइट में भारत के लिए और अपने शहर वासियों के लिए गोल्ड मेडल जीत सके । बलवीर रावत शिवपुरी के खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा का स्त्रोत है क्योंकि वह कई सालों के संघर्ष करने के बाद आज एशिया की सबसे बड़ी अकादमी सोमा फाइट क्लब जो कि इंडोनेशिया में उसमें चयनित हुए हैं और वह दुनिया में मिक्स मार्शल आर्ट्स के क्षेत्र में अपने देश का नाम रोशन करना चाहते हैं 24 अगस्त को बलवीर रावत की फाइट वहेदुल्ला सिद्दीकी के साथ थी जो प्रतियोगिता की मैन फाइट थी अफगानिस्तानी को जोरदार टक्कर दी उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया और अपने देश का नाम रोशन किया ।