SHIVPURI NEWS - पिछोर के CBMO के खिलाफ मोर्चा, परेशान होकर सामूहिक अवकाश की धमकी

Bhopal Samachar

शिवपुरी। पिछोर के सरकारी अस्पताल में पदस्थ नर्सो ने सीबीएमओ के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है,नर्सों का आरोप है कि अभद्र व्यवहार करत है और रोज देते हैं एफआईआर की धमकी। खनियाधाना में पदस्थ डॉ रोहित भदकारिया पिछोर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सीबीएमओ के प्रभार पर है मरीज और अटेंडर अव्यवस्थाओं से तो परेशान थे ही अब अस्पताल के कर्मचारी चाहे वह स्टाफ नर्स हो या अन्य डॉक्टर या सफाई कर्मी हो अव्यवस्थाओं और सीबीएमओ डॉ भदकारिया की हिटलर शाही से तंग आकर उसके विरोध मे उतर आए हैै।

स्टाफ नर्स रीता पंचेश्वर ने बताया कि डॉ भदकारिया हमें टॉर्चर करते रहते हैं कोई भी मरीज की समस्या बताओ तो वह वेतन रोकने की हम पर एफआईआर दर्ज कराने की धमकी देते हैं वहीं नर्स सुनीता नरवरिया ने बताया कि डॉ रोहित लेट बाथ की सफाई देखने, मरीज को छोड़कर पानी साफ सफाई आदि के लिए कहते हैं जो हमारा काम नहीं है हमारा काम पहले इमरजेंसी पेशेंट को देखना है ये सब नहीं करने पर पुलिस प्रकरण की धमकी देते हैं।

नर्स श्रीमती राजो लोधी ने अपनी पीड़ा बताते हुए कहा वर्क लोड बहुत है जहां एक शिफ्ट में चार नर्स की ड्यूटी होनी चाहिए वहां एक नर्स की ही ड्यूटी लगा रखी है हम रात को असुरक्षित रहते हैं कोई सिक्योरिटी गार्ड नहीं है गार्ड केवल कागजों में उपस्थित होकर वेतन पा रहे हैं कई बार मरीज के परिजन मारपीट तक पर उतर आते हैं।

नर्स योगेश्वरी कुतरिये,सपना वंशकार तथा दिव्या राज श्रीवास्तव ने अपनी पीड़ा व्यक्त करते हुए बताया कि रात में मरीजों या हमें कोई समस्या आने पर डा भदकारिया को हम फोन लगाते है तो वह पहले तो फोन उठाते नहीं है उठते हैं तो थाने में हमारे खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने की धमकी दे देते हैं इतना ही नहीं नर्स ने बताया कि एक मरीज ने आवेश में आकर हमारी सीएम हेल्पलाइन लगा दी थी बाद में सीएम हेल्पलाइन कटवाने के लिए वह  लिखित में दे गया है लेकिन डॉ रोहित जानबूझकर सीएम हेल्पलाइन नहीं कटवा रहे हैं और हमें सबक सिखाने देख लेने की धमकी दे रहे हैं

नर्स कविता लोधी व ईश्वरी ने बताया हमारी ड्यूटी इनडोर और इमरजेंसी वार्ड दोनों में रहती है अटेंडर कोई हंगामा करते हैं और डॉ  फोन तक नहीं उठाते शिकायत करो तो सभी को धमकी देते हैं कुछ  नर्सों ने कहा कि अगर ऐसे ही चलता रहा तो हम सामूहिक रूप से काम बंद कर आमरण अनशन पर बैठेंगे

यही नहीं पिछोर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पिछले कई दिनों से प्रसूता द्वारा प्रस्तुति सहायता राशि मिलने की लगभग 638 सबसे अधिक शिकायत लगाई जा चुके हैं जिनका समाधान आज दिनांक तक नहीं हुआ। बुधवार रात अपने एक मरीज को देखने पहुंचे जिला पंचायत उपाध्यक्ष अमित पड़रिया को नर्सो ने रोते हुए अपनी समस्या बताई मौके पर से पडरिया ने मुख्य चिकित्सा एवं जिला स्वास्थ्य अधिकारी तथा कलेक्टर से समस्या बताते हुए सारी स्थिति स्पष्ट की और उक्त डॉक्टर को को उचित कार्रवाई कर हटाए जाने की गुहार लगाई।