शिवपुरी। खबर शिवपुरी शहर के जिला अस्पताल की है जहां बुखार से पीड़ित युवती अपने पिता के साथ कल जिला अस्पताल में भर्ती हुई जिसके बाद वह अपने पास फोन रख कर सो गई जब वह सुबह 5 बजे उठी तो उसका फोन चोरी हो चुका था।
जानकारी के अनुसार हेमा जाटव निवासी ग्राम खरई खोरगर कि रहने वाली ने बताया कि मै कल शाम जिला अस्पताल मे बुखार के कारण मेडिकल वार्ड में भर्ती हुई थी जिसके बाद मै व मेरे पिता अजमेर सिंह जाटव रात में फोन अपने पास रख कर सो गए जब हम सुबह 5 बजे उठे तो फोन चोरी हो चुका था जब हमने नाईट डयूटी करने वाली नर्स से पूछा तो उन्होंने कहा कि हमें नहीं पता ऐसा तो यहां होता रहता है युवती ने बताया कि वह बी ए फस्ट ईयर कि छात्रा है व मेरे व मेरे सभी घर वालों के सारे डॉक्यूमेंट उसी फोन में है अगर फोन नहीं मिला तो मेरा बहुत नुकसान हो जाएगा जिसके बाद युवती के पिता ने अस्पताल चौकी में भी शिकायत दर्ज कराई।