SHIVPURI NEWS - फिजियोथैरेपी शिविर 9 सितम्बर को जिला चिकित्सालय शिवपुरी में

Bhopal Samachar

शिवपुरी। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत संचालित राष्ट्रीय वृद्धजन स्वास्थ्य एवं देखभाल कार्यक्रम अंतर्गत विश्व फिजियोथैरेपी दिवस के उपलक्ष्य पर फिजियोथैरेपी शिविर सोमवार 9 सितम्बर को प्रातः 09 बजे से 04 बजे तक जिला चिकित्सालय शिवपुरी के सेन्ट्रल हॉल में आयोजित किया जाएगा।

सिविल सर्जन सिह मुख्य अस्पताल अधीक्षक ने बताया कि शिविर में अस्थिरोग विशेषज्ञ, मेडीसिन विशेषज्ञ, मनोरोग विशेषज्ञ, चिकित्सा अधिकारी एवं फिजियोथैरेपी विशेषज्ञ अपनी सेवाऐं प्रदान करेंगे। उक्त शिविर में साईटिका, नसों की कमजोरी, कमर दर्द, घुटना दर्द, कंधा दर्द, कंधों का जाम होना, कोहनी दर्द, स्लिप डिस्क, लकवा, गठिया वाय, फेक्चर के बाद जोडों की जकडन, पार्किन्सन्स, एड़ी का दर्द, ऑपरेशन के पश्चात होने वाले दर्द, सर्वाक्कल घुटने एवं कूल्हे की हड्डी का प्रत्यारोपण के बाद का पुर्नवास, खेल चिकित्सा लिगामेंटस की समस्या, बच्चों की जन्मजात विकलांगता से संबंधित बीमारियों का परामर्श एवं उपचार किया जाएगा।