SHIVPURI NEWS - बदरवास में निकला 8 फुट लंबा सांप,चूहा खाने आया था

Bhopal Samachar

बदरवास। शिवपुरी जिले के बदरवास कस्बे में एक घर में आठ फीट लंबा सांप घुस गया। 8 फीट लंबे सांप को देखकर परिवार के होश उड़ गए। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे तीन सर्प मित्रों ने मिलकर सांप का रेस्क्यू किया। तब कहीं जाकर परिवार ने राहत की सांस की और सर्प मित्रों को धन्यवाद ज्ञापित किया।

जानकारी के मुताबिक बदरवास कस्बे के बाइपास क्षेत्र में रहने वाले परमाल जाटव के घर में एक सांप दिखा। परिवार के सदस्य सांप को देख बाहर निकल आए थे। कुछ देर बाद सांप घर के बाहर एकत्रित कर रखे कंड़ों में घुस गया। सांप की सूचना सर्प मित्र को दी गई थी। सांप को पकड़ने मौके पर सर्पमित्र दिनेश चंदेल, प्रमोद केवट और निखिल चंदेल पहुंचे थे।

यहां करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद तीनों सर्प मित्रों ने सांप को जैसे-तैसे पकड़ा था। बाद में तीनों सर्प मित्रों ने सांप को ले जाकर जंगल में छोड़ सुरक्षित छोड़ दिया। सर्प मित्रों ने बताया कि बारिश के मौसम में अक्सर सांप मेंढ़क-चूहा को खाने के लिए रहवासी क्षेत्र में पहुंच जाते हैं। आज पकड़ा गया सांप रेट स्नैक प्रजाति का था। जिसकी लम्बाई 8 फीट की थी।