बैराड। शिवपुरी जिले के पोहरी अनुविभाग के बैराड़ नगर में स्थित एक आवासीय स्कूल में अध्ययनरत 13 वर्षीय छात्र सोमवार को सुबह से कही गायब हो गया। नगर परिषद क्षेत्र के धौरिया रोड बस स्टैंड के पास संचालित प्रथम आवासीय विद्यालय में आठवीं कक्षा में अध्ययनरत छात्र आयुष सेन उम्र 13 साल पुत्र वेद प्रकाश सेन निवासी धींगपुर सोमवार को सुबह ही आवासीय विद्यालय परिसर से गायब हो गया।
छात्र के पिता वेद प्रकाश सेन ने बताया कि परिजनों को विद्यालय संचालक मि द्वारा सुबह 8 बजे आयुष के स्कूल नहीं आने की सूचना फोन पर दी। पिता द्वारा अपने लड़के का बैराड़ गे नगर एवं आसपास तथा रिश्तेदारी कि में तलाश किया पता नहीं लगने पर रिपोर्ट करते हुए अज्ञात व्यक्ति पर कि बहला फुसलाकर ले जाने का आरोप लगाया है।