शिवपुरी। जिला कलेक्टर ने भले ही हर माह की पहली तारीख को कर्मचारियों के वेतन भुगतान के निर्देश दिए हैं लेकिन ब्लॉक के अधिकारी और कोषालय के अधिकारियों की लापरवाही से महीने की 5 तारीख तक भी कर्मचारियों को वेतन भुगतान नहीं हो पा रहा है। ऐसा ही मामला कोलारस ब्लॉक में सामने आया है जहां डीडीओ बदल जाने से कोलारस ब्लॉक में कार्यरत शिक्षा विभाग के 700 शिक्षक और कर्मचारियों को वेतन भुगतान नहीं हुआ है।
यही वजह है कि कोलारस ब्लॉक के 700 शिक्षकों को शिक्षक दिवस जैसा पर्व बिना वेतन के ही मनाना पड़ रहा है। खास बात यह हैं कि इस संबंध में शिक्षा विभाग के अधिकारी और कोषालय के अधिकारी एक दूसरे को इसके लिए जिम्मेदार ठहरा रहे हैं।
कोलारस ब्लॉक में सितंबर माह की 5 तारीख होने के बाद भी 700 शिक्षकों का वेतन अटकने के पीछे शिक्षा विभाग के अफसर ही जिम्मेदार हैं। ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय कोलारस के बाबू द्वारा समय पर वेतन भुगतान के बिल नहीं लगाए गए वही पूर्व में शासकीय हर सेकेंडरी स्कूल से सही सड़क के प्राचार्य मुकेश मेहता के पास डीडीओ का प्रभार था लेकिन इस महीने जिला शिक्षा अधिकारी समर सिंह राठौड़ द्वारा मुकेश मेहता के स्थान पर कोलारस ब्लॉक के बीईओ राहुल भार्गव को डीडीओ के अधिकार सौंप दिए गए। लेकिन पोर्टल पर डीडीओ का नाम परिवर्तित ना होने से यह स्थिति निर्मित हुई। इस दौरान 2 सितंबर को कोलारस ब्लॉक के कर्मचारियों के वेतन भुगतान के बिल लगाए गए तो कोषालय द्वारा बिल पास करने के बाद भी भुगतान नहीं किया गया है।
ट्रेजरी में बिल अप्रूव नहीं हुए
बीईओ कार्यालय से ब्लॉक के शिक्षकों के वेतन के बिल 2 तारीख को ही भेज दिए गए थे लेकिन ट्रेजरी से अप्रूव होने के बाद भोपाल से बिल फेल हो गए। अब हम फिर से बिल भेज रहे हैं।- राहुल भार्गव, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कोलारस