काजल सिकरवार @ शिवपुरी। शिवपुरी जिले के आसमान में छाए बादलों पिछले 24 घंटे से लगातार पानी बरसा रहे है इस कारण सिंध नदी का जलस्तर बढ़ने से मडीखेडा डेम के 6 गेट खोलने पडे। बताया जा रहा है कि वर्तमान मे अटल सागर मड़ीखेड़ा डेम का जल स्तर 346.05 मीटर है और डेम की भराव क्षमता 346.05 मीटर है।
कार्यपालन यंत्री मड़ीखेड़ा ने बताया है कि बाँध के जल संग्रहण क्षेत्र में बारिश/अतिवृष्टि के कारण जल आवक दर में वृद्धि होने की दशा में पानी की निकासी 3000 से 3500 Cumecs तक बढ़ाई जा सकती है। वर्तमान में 2007.888 cumecs पानी की निकासी की जा रही है ।
यह जल नदी के द्वारा मोहिनी पिक वियर बाँध पहुंचेगा। सभी आमजन को सूचना दी जाती है कि नदी के आसपास क्षेत्र से दूर रहें एवं अन्य नागरिकों को भी सूचित करें।
कितना पानी छोड़ा जा रहा है, पढ़िए ध्यान से
क्यूसेक एक मात्रक इकाई होती है जिसका प्रयोग द्रव्यमान के वेग की मात्रा को दर्शाने में किया जाता है। यह इकाई बहते पानी की उस मात्रा को दिखाती है जो वह एक सेकंड के दौरान पार करता है. अगर हम कहें कि किसी नदी में पानी की मात्रा को क्यूसेक में मापा जा सकता है, तो यह हमें बताता है कि वह नदी या बांध के गेट मे से एक सेकंड में कितना पानी पार होता है।
क्यूसेक यह एक महत्वपूर्ण इकाई होती है जो पानी की आपूर्ति की गति और मात्रा को मापने में मदद करती है। क्यूसेक का मतलब क्यूबिक फीट पर सेकंड होता है, यानी एक फुट चौड़े, एक फुट लम्बे और एक फुट गहरे स्थान से 1 सेकंड में जितना पानी निकल सके, सामान्यतः एक क्यूसेक का मतलब 28.317 लीटर प्रति सेकंड पानी होता है।
जानिए मडीखेडा बांध के विषय में
नरवर क्षेत्र में सिंध नदी पर अटल सागर मड़ीखेड़ा बांध की बांध की ऊंचाई 62 मीटर है,बांध की लंबाई 1070 मीटर,स्पिलवे की लंबाई 176.50 मीटर,पूर्ण जलाशय का भराव का जलस्तर 346.25 मीटर,अधिकतम जल स्तर 346.85 मीटर,जलग्रहण क्षेत्र 5540 किमी,डूब क्षेत्र 5672.91 हेक्टेयर,प्रभावित गांव 13,द्वारों की संख्या - 10 है। इस बांध में तीन बिजली बनाने की 20-20 मेगावाट यूनिट है।