पिछोर। शिवपुरी के पिछोर कस्बे में दोहरे हत्याकांड के फरार पांच आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वहीं तीन आरोपी अब भी फरार चल रहे हैं। दो सगे भाइयों की हत्या करने के बाद आरोपी फरार चल रहे थे। जिनमें से पांच आरोपी पिछोर की सीमा छोड़कर झांसी की सीमा में प्रवेश करना चाहते थे। इसी दौरान पुलिस ने उन्हें कार में सवार होकर भागते वक्त गिरफ्तार कर लिया।
दुकान को लेकर हुआ था विवाद
बता दें कि पिछोर कस्बे के रहने वाले विजय घावरी उम्र (40) और अजय घावरी (35) पिछोर की अनाज मंडी के बाहर कई वर्षों से मीट की दुकान करते हुए आ रहे थे। हालांकि, कुछ समय पहले उनकी दुकान के पास शेर सिंह घावरी ने मीट की दुकान खोल ली थी। यही वजह रही की दोनों के बीच विवाद चलने लगा था।
कल (रविवार) एक सितंबर की शाम कार और बाइक पर सवार होकर सागर घावरी, मनीष घावरी, राजेन्द्र उर्फ छोटा कल्ला, संतोष घावरी, कल्लू घावरी, अमर घावरी और सौरभ घावरी और शेर सिंह घावरी पहुंचे थे। जहां अजय और विजय दोनों भाइयों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। तभी से आरोपी फरार चल रहे थे।
आठ में से पांच आरोपी गिरफ्तार
पिछोर एसडीओपी प्रशांत शर्मा ने बताया कि इस हत्याकांड के बाद आरोपी फरार चल रहे थे। पुलिस हत्या की धाराओं में मामला दर्ज किया था। आज पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर से दबियाकलां रास्ते पर बने बुधनी नदी की पुलिया पर घेराबंदी कर कार (MP33C5471) में सवार होकर झांसी भागते वक्त अमर घावरी पुत्र जगदीश घावरी उर्फ गफ्फार घावरी, सौरभ पुत्र कालूराम घावरी, सागर घावरी पुत्र शेरसिंह घावरी, मनीष घावरी पुत्र कालूराम घावरी, संतोष घावरी पुत्र लालाराम घावरी को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने आरोपियों के पास से अब तक ऑल्टो कार, एक बाइक और दो राइफल, एक देशी अदिया और तीन जिंदा कारतूस जब्त किए गए।