SHIVPURI NEWS - फिल्टर प्लांट की एयर बबल मशीन 4 माह से खराब, सिंध उगल रही है कीचड़

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी शहर के लोगों के प्यासे कंठो को प्यास बुझाने वाली सिंध जलावर्धन योजना का सतनवाड़ा स्थित फिल्टर प्लांट की एयर बबल मशीन पिछले 4 माह से खराब है,जिम्मेदारों ने इस बात पर ध्यान नही दिया और अब मानसून काल में कीचड़ वाली सिंध लोगो के घरो में आ रही है,इस पानी से घरो में पोछा भी नहीं लगाया जा रहा है पीने की बात तो दूर की है।

आरओ जैसा शुद्ध पानी देने का वादा करने वाली इस योजना से शहर पिछले 11 सालो से दुखी है। अपने तय समय से कई वर्षो बाद शहर तक आने वाली इस योजना की पाइप लाइन फुटने की खबर तो प्रतिदिन आती है अब प्रतिदिन गंदा और दूषित पानी घरो में आने की खबर आ रही है।

एयर बबल मशीन खराब

फिल्टर प्लांट में एक एयर बबल मशीन लगी है, जो पिछले चार माह से खराब पड़ी है। जबकि बरसात के दिनों में इस मशीन को हर रोज चलाना होता है, जिससे पानी के साथ आने वाली गंदगी व मिट्टी, बनने वाले बड़े एयर बबल निकलते रहने से वे पानी से अलग होकर साइड में इकट्ठा हो जाती है। चूंकि बरसात के मौसम में पानी के साथ गंदा पानी आता है, इसलिए इस मशीन को इन दिनों में लगातार चलाना होता है। अब जबकि मशीन ही खराब है तो फिर पानी में से मिट्टी अलग नहीं हो पा रही।

फिल्टर मीडिया हो गई जाम

एयर बबल मशीन में मिट्टी अलग होने के बाद यह पानी फिल्टर मीडिया तक पहुंचता है। जिसमें बने बड़े-बड़े टैंकों में चिकने गोल पत्थर व अलग-अलग किस्म की रेत की चार लेयर होती हैं। फिल्टर मीडिया में डाली जाने वाली अच्छी सेंड जोधपुर, गोधरा, होशंगाबाद व नागपुर में मिलती है, लेकिन नपा के जिम्मेदारों ने लोकल मिट्टी युक्त सेंड डाल दी है, जिसकी मिट्टी चिपक जाने से फिल्टर मीडिया ही जाम हो गया। यही वजह है कि फिल्टर प्लांट से जाने वाला पानी ऐसा ही गंदा शहर में सप्लाई किया जा रहा है।

इनका कहना है
एयर बबल मशीन 4 माह से खराब है, जबकि बरसात के दिनों में तो उसे लगातार चलाकर मिट्टी को पानी से अलग किया जाता है। नपा ने अभी फिल्टर बदले हैं, जिसमें लोकल सेंड डाल देने से फिल्टर मीडिया ही जाम हो गया। यही वजह है कि शहर में गंदा पानी सप्लाई हो रहा है। महेश मिश्रा, प्रोपराइटर ओम कंस्ट्रक्शन कंपनी

मैंने भी भरा है शहर में कट्टियों से पानी

फिल्टर प्लांट देखते हैं कि क्या कमी है। मैंने भी इसी शहर में रहते हुए कट्टियों से पानी भरा है, मैं जानता हूं इस शहर के दर्द को। मैं इसी शहर में पला-बढ़ा हुआ हूं, तो मुझसे कुछ छुपा नहीं है। इशांक धाकड सीएमओ नगर पालिका शिवपुरी