करैरा। शिवपुरी जिले के करैरा थाना सीमा में फोरलेन पर स्थित अलकनंदा होटल के पास श्योपुरा पर एक सड़क हादसे में एक 21 साल के झांसी के युवक की मौत हो गई। युवक झांसी से अपने साथियों के साथ शिवपुरी अपनी ससुराल आ रहा था। पुलिस ने पीएम कराकर मामले में छानबीन शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक भांडेरी गेट के बाहर झांसी निवासी अरशद राईन उर्फ चंदू उम्र 21 साल पुत्र मुख्तियार राईन की सड़क हादसे में मौत हो गई है। पिता मुख्तियार राईन का कहना है कि सितंबर की बेटा अरशद राईन उर्फ चंदू किराए की बोलेरो गाड़ी से 6 साथियों के संग झांसी से शिवपुरी रिश्तेदारी में जा रहा था, करैरा के अलकनंदा होटल के पास हाईवे रोड श्योपुरा के पास बोलेरो पेड़ से टकरा गई इस हादसे में अरशद राईन की मौत हो गई,बाकी उसके 5 दोस्त घायल हो गए। पुलिस ने पीएम कराकर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।