SHIVPURI NEWS - बैडमिंटन और टेबल टेनिस में दिखाई बच्चों ने प्रतिभा, 200 बच्चों ने किया पार्टिसिपेट

Bhopal Samachar

शिवपुरी। तीन दिवसीय इंटर स्कूल टेबल टेनिस एवं इंट्रा स्कूल बैडमिंटन प्रतियोगिता का समापन मुख्य अतिथि के रूप में डॉ कांता नायर श्री मनमोहन चतरथ गेस्ट ऑफ ऑनर श्री एवं श्रीमती नवनीत सिंह एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रीमती सुमन नायर, श्री अरविंद लाल दीवान चैंबर ऑफ कॉमर्स अध्यक्ष स्कूल संचालिका श्रीमती गीता दीवान एवं प्राचार्य श्रीमती अंजू शर्मा थे।

प्रतियोगिता प्रभारी निखिल चौकसे (टेबल टेनिस एवं बैडमिंटन कोच) ने जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रतियोगिता में पूरे शिवपुरी जिले के 200 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सेदारी की है प्रतियोगिता में रोमांचक मुकाबले देखने को मिले यह प्रतियोगिता नॉकआउट मैचेस के आधार पर खेली गई इस प्रतियोगिता में बालक एवं बालिका की जूनियर एवं सीनियर की आठ कैटेगरी में खेली जा रही है।

इस प्रतियोगिता में 150 से अधिक मैच तीन दिन में खेले गए जिसमें सभी खिलाड़ियों का उत्साह देखने लायक था । अतिथियों द्वारा सभी विजेता एवं उपविजेता को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।

सभी खिलाड़ियों के बीच कड़े मुकाबले देखने को मिले प्रतिभागियों को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। रेफरी की भूमिका में एनसी अकादमी के भवयंश श्रीवास्तव एवं रमन रजक रहे। प्रतियोगिता प्रायोजक के रूप में अशोक स्टोर, ओसियन कंप्यूटर, स्पर्श थेरेपी क्लिनिक रहे ।

आभार प्रदर्शन स्कूल संचालिका श्रीमती गीता दीवान द्वारा किया गया सभी खेल शिक्षक ने इस प्रतियोगिता के सभी खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना की विजेता एवं उपविजेता को बधाइयां दी।

यह रहा प्रतियोगिता परिणाम में बैडमिंटन सीनियर बालक वर्ग

विजेता : अश्मित सिंह भदौरिया
उपविजेता : अंशुमन झा
बालिका वर्ग
विजेता : दिशा खटीक
उपविजेता : अदिति जैन
जूनियर बालक वर्ग
विजेता : हिमांशु शर्मा
उपविजेता: अंश सिंगल
जूनियर बालिका वर्ग
विजेता : मौली गुप्ता
उपविजेता : गुरबानी मैहर
टेबल टेनिस 
बालक सीनियर वर्ग
विजेता : ध्रुव अरोरा
उपविजेता : दिव्या अग्रवाल
सीनियर बालिका वर्ग
विजेता : निराली गुप्ता
उपविजेता : टीजल शाक्य
जूनियर बालक वर्ग
विजेता : पर्व गुप्ता
उपविजेता : वरुण गुप्ता
जूनियर बालिका वर्ग
विजेता : साक्षी कश्यप
उपविजेता : अनीष्का तोमर