खनियाधाना। खबर शिवपुरी जिले के खनियाधाना तहसील अंतर्गत आने वाले ग्राम भरसूला से हैं जहां बीती 17 सितंबर को चोरों ने एक सूने घर को निशाना बनाते हुए 15 क्विंटल गेहूं,जेवरात सहित ताला-कूंदी लेकर चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया हैं बताया जा रहा हैं कि बारिश तेज होने के कारण पूरा परिवार दूसरे घर पर सोने के लिए चला गया था। उसी रात चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। परिजनों ने इसकी शिकायत थाना बामौरकलां पर की हैं।
जानकारी के अनुसार ग्राम भरसूला थाना बामौरकलां तहसील खनियाधाना के रहने वाले भाव सिंह लोधी पुत्र अनरथ लोधी उम्र 53 वर्ष ने बताया कि 17 सितंबर की बात है उस दिन क्षेत्र में बारिश बहुत तेज हो रही थी और मेरे घर में सोने की जगह नहीं थी इसीलिए हम दूसरे घर पर सोने के लिए चले गये। तभी उसी रात्रि सूने घर को देख चोर आये और घर में रखे 15 क्विंटल गेहूं,जेवरात और ताला सहित कूंदी लेकर फरार हो गये।
जिसके बाद में थाना बामौरकलां पर चोरी की शिकायत लिखवाने पहुंचा जहां पुलिस ने आश्वासन देते हुए कहा कि हम पूरी कोशिश करेंगे चोर को ढूंढने की।