करैरा। करैरा थाना क्षेत्र के ग्राम खिरिया में गणेश प्रतिमा विसर्जन करने के लिए गए दो युवक सड़क हादसे में घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए झांसी मेडिकल कॉलेज लाया गया, जहां उपचार के दौरान एक युवक की मौत हो गई। दोनों युवक अपनी ससुराल में गणेश प्रतिमा विसर्जन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए करैरा आए हुए थे।
जानकारी के अनुसार ग्राम फतेहपुर निवासी रमेश पुत्र हरिराम कुशवाह उम्र 38 साल व ग्राम मतवयारी निवासी नवल कुशवाह गणेश प्रतिमा विसर्जन के लिए अपनी ससुराल खिरिया गए हुए थे। रविवार की सुबह दिनारा थाना क्षेत्र के डामरौन मोड पर हुआ हादसा, घायल का उपचार झांसी मेडिकल कालेज में चल रहा
वह तालाब में प्रतिमा का विसर्जन करने के लिए गए थे। प्रतिमा विसर्जन के उपरांत जब दोनों साढू भाई बाइक पर सवार होकर वापस लौट रहे थे तभी डामरौन मोड के पास बाइक का संतुलन बिगड़ गया और बाइक फिसलने से दोनों युवक घायल हो गए।
घायलों को उपचार के लिए झांसी मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने रमेश कुशवाह को मृत घोषित कर दिया। जबकि नवल की हालात गंभीर बताई जा रही है।