SHIVPURI से GUNA अर्थात मौत का सफर, मेंटेनेंस में जीरो, टोल वसूली में हीरो - एक्सरे by ललित मुदगल

Bhopal Samachar
शिवपुरी।
देश में फोरलेन की सड़क बनाई गई एक गुणवत्ता युक्त सड़क और स्मूथ क्वालिटी देने का वादा किया। इस सड़क की कीमत की वसूली के लिए प्रत्येक 80 किलोमीटर पर टोल टैक्स इस सुविधा के लिए चुकाना होता है। आप वाहन खरीदते समय रोड टैक्स तो देते है किंतु फोरलेन पर चलने के लिए आपको अतिरिक्त रोड टैक्स टोल टैक्स के रूप में देना होता है,लेकिन करोडो रूपए टोल टैक्स वसूलने के बाद भी आपको मौत भरी सडका से सफर करना होता है।

ग्वालियर-गुना फोरलेन पर कोलारस से बदरवास के बीच एक टोल प्लाजा पड़ता है यह टोल प्लाजा मप्र के सबसे महंगे टोल टैक्स है लेकिन आपको सडक गढडो भरी मिलेगी,सीधी भाषा में इसे लिखे तो आप फाइव स्टार होटल जैसी सुविधा का पेमेंट करते है लेकिन सुविधा मिलती है किसी धर्मशाला जैसी,पैसा देने के बाद भी सड़कों पर गड्ढे है और यह गड्ढे उस समय यमदूतो को रूप धारण कर लेते जब मानसून काल होता है और गड्ढों में पानी भरा हो और रात का समय हो।

इरकॉन इंटरनेशनल लिमिटेड पर मेंटेनेंस का ठेका

शिवपुरी से गुना से फोरलेन हाईवे का निर्माण सन 2011 में एस एल कंपनी ने ठेका लिया था। इस काम को पेटी कांट्रेक्टर के रूप में दिलीप बिल्डकॉन ने पूरा किया था। वर्तमान समय मे इरकॉन कंपनी पर इस शिवपुरी से गुना तक की रोड का मेंटेंन करने की जिम्मेदारी है। इस कंपनी ने ऐ के शिवहरी कंपनी को दिया है। राष्ट्रीय राजमार्ग के नियमों के अनुसार इस सड़क को 20 साल तक मेंटेन करने की जिम्मेदारी सड़क का ठेका लेने वाली कंपनी का होता है।

कोलारस से बदरवास तक की सड़क की स्थिति खराब

वर्तमान समय की बात करे तो शिवपुरी से बदरवास तक की रोड की स्थिति बेहद खराब है रोड पर बडे बडे गड्ढे हो चुके है लेकिन कागजों में कंपनी रोड को मेंटेन कर रही है। यह सडक पर गड्ढे लोगों की मौत की जिम्मेदार होते है।

रोड पर रफू

फोरलेन सडक पर ऐ के शिवहरे कंपनी का इस समय गढडा भराई अभियान चल रहा है,गड्ढों में डामर डाला जाता है कि लेकिन रोड का रफू कर अपने काम को निपटा दिया जाता है। एक पानी के बाद यह गड्ढे फिर हंसने लगेंगे और यह गड्ढे किसी को निपटा देगें।

सर्विस रोड का आज तक मेंटेनेंस नही

राष्ट्रीय राजमार्ग की सभी सर्विस रोड के रखरखाव की जिम्मेदारी इरकॉन कंपनी पर है,लेकिन कंपनी फोरलेन के गड्ढों को तो रफू करा देती है लेकिन सर्विस रोड को आज तक मेंटेन नहीं किया गया है। बडे बडे गड्ढे हो रहे है कई आवर ब्रिज के नीचे की रोड गायब हो चुकी है गिट्टी रूपी अस्थि पंजर दिखाई देने लगे है,सर्विस रोड पानी में डूब रही है लेकिन कंपनी अपनी जिम्मेदारी नहीं निभाती है।

रोड से सड़क फर्नीचर ओर रैलिंग तक गायब

गुना-शिवपुरी फोरलेन से कई जगह से सड़क फर्नीचर गायब है सूचनात्मक बोर्ड ओर सकेंत भी गायब हो चुके है,रेलिंग टूट चुकी है लेकिन इस फोरलेन को मेंटेन करने वाले इस ओर ध्यान नहीं दे रही है। केवल अपनी बिलिंग पर फोकस है। सूचनात्मक बोर्ड गायब होने के कारण दुर्घटनाओ का आंकडा लगतार बढ रहा है। शिवपुरी समाचार डॉट कॉम की टीम ने जब पड़ताल की तो राष्ट्रीय राजमार्ग की खराब हालत पर शासन-प्रशासन की अनदेखी नजर आई।

इनका कहना है
अभी मानसून काल चल रहा है हॉट प्लॉट नहीं चल सकता है इस कारण सड़क पर रेडीमेड मिक्सचर डाल रहे है।
एस घोष प्रोजेक्ट मैनेजर
एके शिवहरे कंपनी