SHIVPURI शहर शोकमग्न - दसवीं के छात्र की हत्या के बाद 12वीं की छात्रा के सुसाइड का समाचार

Bhopal Samachar

आज पूरा शिवपुरी शहर हतप्रभ और शोकमग्न है। शहर में दो बच्चों की असमय में मृत्यु हुई है। पहले दसवीं के छात्र की हत्या की खबर आई थी और शाम होते-होते 12वीं की छात्रा की सुसाइड का समाचार आ गया।


शिवपुरी जिले के देहात थाना क्षेत्र के लुधावली की रहने वाली बारहवीं की छात्रा ने अपने घर में फांसी पर लटकी मिली है,सूचना के बाद मौके पर पहुंची देहात थाना पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। छात्रा ने किन कारणों से फांसी लगाकर सुसाइड किया इसका पता फिलहाल नहीं चल सका है।

सत्य नारायण रावत की बेटी नेंनसी रावत आज सुबह कोचिंग पढ़ने के लिए गई हुई थी। सुबह दस बजे के लगभग वह अपने घर पहुंची। उस वक्त उसके पिता लोडिंग वाहन पर गए हुए थे, भाई कोचिंग और मां मंदिर गई हुई थी।

नेंनसी रावत ने कोचिंग से आने के बाद घर के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। जब नेंनसी रावत की मां मंदिर से लौट कर आई तब उसे बेटी का शव फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला। पुलिस ने मर्ग कायम कर छात्रा की मौत का कारण पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दिया है।