शिवपुरी। इन क्षेत्रों में 20 सितम्बर को आवश्यक रखरखाव के लिए रहेगा विद्युत प्रवाह बंद 11 के.व्ही. भेड़फार्म फीडर, बड़ागांव फीडर तथा 11 के.व्ही. जवाहर कॉलोनी एवं इमामवाड़ा फीडर उक्त 11 के.व्ही. भेड़फार्म फीडर तथा 11 के.व्ही. बड़ागांव फीडर के बंद रहने से प्रातः 10 बजे से प्रातः 11 बजे तक राघवेन्द्र नगर, खण्डेलवाल फैक्ट्री, माधव नगर, गणेश कॉलोनी, आरा मशीन के पास, मनियर पार्क के पास तथा बड़ौदी गांव, इंडस्ट्रियल एरिया बड़ौदी एवं बड़ागांव से जुड़े समस्त क्षेत्र प्रभावित रहेंगे।
इसी प्रकार 11 के.व्ही. जवाहर कॉलोनी एवं इमामवाड़ा फीडर के बंद रहने से दोपहर 2 बजे से अपराह्न बजे तक जाधव सागर रोड, स्टेडियम रोड, हवाई पट्टी, महल सराय, जवाहर कॉलोनी, अम्बेडकर कॉलोनी, पीएसक्यू लाईन, यादव मोहल्ला, बड़ा बाजार, हरिजन बस्ती, शीतौले की कोठी से जुड़े समस्त क्षेत्र प्रभावित रहेंगे।
इसी प्रकार 33 के.व्ही.बदरवास फीडर के बंद रहने से प्रातः 10 बजे से शाम 4 बजे तक 33/11 के.व्ही.उपकेन्द्र बदरवास, श्रीपुर से जुड़े समस्त क्षेत्र एवं एच.टी.उपभोक्ता से जुड़े समस्त क्षेत्र प्रभावित रहेंगे।