खनियाधाना। खबर शिवपुरी जिले के खनियाधाना क्षेत्र से मिल रही हैं जहां तान्या डीजे से मध्य रात्रि में अज्ञात चोरों ने 24 यूनिट की चोरी कर ली हैं खास बात यह है की डीजे के संचालक ने अपनी यूनिट को पहचान लिया और डीजे संचालक ने खनियाधाना थाना प्रभारी को शिकायती आवेदन सौंप दिया हैं।
जानकारी के अनुसार निवासी खनियाधाना के संचालक जितेन्द्र साहू ने बताया कि मेरे डीजे की गाड़ी सुबह से शाम तक यहीं खड़ी रहती हैं,लेकिन मध्य रात्रि 25 में से 24 यूनिट चोरी कर ली हैं। जितेंद्र ने बताया कि मुझे कुछ लोगों पर शक हैं और मैंने खनियाधाना थाना प्रभारी को इसकी शिकायत कर दी है उन्होंने मुझे आश्वासन दिया हैं कि जल्द से जल्द चोरी करने वाले चोर को पकड़ लेंगे।
जानकारी के अनुसार निवासी खनियाधाना के संचालक जितेन्द्र साहू ने बताया कि मेरे डीजे की गाड़ी सुबह से शाम तक यहीं खड़ी रहती हैं,लेकिन मध्य रात्रि 25 में से 24 यूनिट चोरी कर ली हैं। जितेंद्र ने बताया कि मुझे कुछ लोगों पर शक हैं और मैंने खनियाधाना थाना प्रभारी को इसकी शिकायत कर दी है उन्होंने मुझे आश्वासन दिया हैं कि जल्द से जल्द चोरी करने वाले चोर को पकड़ लेंगे।
डीजे पर काम करने वाले नीलू जाटव ने बताया कि मैं तान्या डीजे पर काम करता हूं रात में यहां गाड़ी लगी थी और रात ही डीजे से यूनिट चोरी हो गई। इसके साथ ही पास में डीजे चल रहा है उनमें हमने अपना सामान पहचाना हैं वह हमारे डीजे की ही यूनिट हैं।