शिवपुरी। खबर शिवपुरी जिले के बदरवास थाना क्षेत्र के दीगोद गांव के पास शिवपुरी-गुना फोरलेन हाईवे की है जहां ट्रक के अचानक ब्रेक लगाने के कारण लोडिंग वाहन पीछे से आ भिडी जिससे लोडिंग वाहन का ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया।
जानकारी के अनुसार असलम खान पुत्र अमीन खांन निवासी भोपाल के रहने वालों ने बताया कि मै लोडिंग वाहन में कूरियर का सामान भरकर मै भोपाल से ग्वालियर जा रहा था। इसी दौरान आज सुबह बदरवास थाना क्षेत्र के दिघौद गांव के नायरा पेट्रोल पम्प के पास आगे चल रहे ट्रक के ड्राइवर ने अचानक से तेज ब्रेक लगा दिया जिसके कारण मेरा लोडिंग वाहन पीछे से ट्रक में घुस गया जिससे मुझे गंभीर चोटें आई जिसके बाद मुझे इलाज के लिए बदरवास के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।